साम्प्रदायिकता के खिलाफ देहरादून में सद्भावना मार्च 6 अक्टूबर को
देहरादून, 5 अक्टूबर। उत्तराखंड इंसानियत मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से रविवार 6 अक्टूबर को एक सद्भावना मार्च का आयोजन किया जा रहा है।
यह मार्च देहरादून सहित उत्तराखंड में अन्य जगहों पर लगातार सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिशों के विरोध में किया जा रहा है। मार्च दोपहर 12:30 बजे गांधी पार्क से शुरू होकर पलटन बाजार होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्थल पर समाप्त होगा।
उत्तराखंड इंसानियत मंच की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह एक मौन जुलूस होगा और जुलूस में शामिल सभी लोग मुंह पर सफेद पट्टी बांधे रहेंगे। तख्तियों के जरिए सांप्रदायिक एकता, बंधुत्व और संविधान को बचाने का संदेश दिया जाएगा।