अटल उत्कृष्ट कॉलेज में 6 साल से अंग्रेजी जैसे विषयों के शिक्षक नहीं, देवाल के लोग 7 जुलाई से खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 5 जुलाई । विकास खंड मुख्यालय देवाल स्थिति पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में पिछले 6 वर्षों से रिक्त पड़े अंग्रेजी के साथ ही अर्थशास्त्र एवं भुगोल विषयों के पदों पर नियुक्ति सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर 7 जुलाई को अभिभावक संघ देवाल की एक बैठक ट्रैक्सी स्टेंड देवाल में आयोजित होगी। जिसमें आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
लंबे समय से विकास खंड मुख्यालय देवाल में अउराइका में पिछले 6 साल से अंग्रेजी के प्रवक्ता, 2 वर्षों से अर्थशास्त्र एवं इसी शिक्षा सत्र से भुगोल जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। अंग्रेजी माध्यम से संचालित एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जा रही परीक्षाओं वाले इस कालेज में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता का पद लंबे समय से खाली पड़े होने से नाराज लोगों शासन, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से रिक्त पदों को भरें जाने की मांग करते आ रहे हैं।
मांग पूरी नही होने पर 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन की अभिभावक संघ ने दो माह पहले ही चेतावनी दी हुई हैं। परंतु जिले में बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता लागू हैं।
इस संबंध में अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि पूर्व तिथि 7 जुलाई के तहत टैक्सी स्टैंड देवाल में अभिभावकों की एक बैठक आयोजित होगी जिसमें आंदोलन की आवश्यक रणनीति तय की जाएगी।
अध्यक्ष ने सभी अभिभावकों को 7 जुलाई को टैक्सी स्टैंड प्रातः 10 बजे हर हाल में उपस्थिति होने की अपील की हैं।