बारिश से सूखते पेड़ पौधों को जीवनदान के साथ ही तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत
गौचर, 13 मई (गुसाईं)। क्षेत्र में देर शाम हुई बारिश से जहां सूखते पेड़ पौधों को जीवन दान मिल गया है वहीं लोगों को तपती गर्मी से भी काफी हद तक निजात मिल गई है।
दरअसल क्षेत्र में लंबे समय से बारिश न होने से जहां पेड़ पौधे सूखने के कगार पर पहुंचने लगे थे वहीं तपती गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था। जल श्रोतों के सूखने से पेयजल के साथ ही सिंचाई का भी घोर संकट पैदा हो गया था।
इन दिनों धान की बुवाई के लिए खेतों की सिंचाई के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है। लेकिन सिंचाई नहरों के श्रोतों पर घटते जलस्तर ने कास्तकारों को चिंता में डाल दिया है। रविवार को दिनभर खिली चटख धूप से दूर दूर तक इस बात का अहसास नहीं हो रहा था कि क्षेत्र में बारिश भी हो सकती है।
लेकिन शाम को 6 के आसपास अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ पड़ी बारिश फुहारों ने जहां सूखने के कगार पर पहुंच रहे पेड़ पौधों को जीवनदान दे दिया वहीं लोगों को काफी हद तक तपती गर्मी से राहत मिल गई है। तेज आंधी से कई जगहों पेड़ों के टूटने के समाचार भी प्राप्त हुए हैं।