बारिस की हल्की फुहारों से तप्ती गर्मी से लोगों को मिली राहत
पोखरी, 18 जून( राणा) ।मंगलवार शाम के समय पोखरि क्षेत्र में लम्बे समय बाद मौसम में बदलाव से लोगों ने तप्ती गर्मी से राहत की सांस ली है।
भयंकर गर्मी के बाद आज सांय वारिस शुरू होने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं काश्तकारों की सूखने के कगार पर पहुंच चुकी धान, झगोरा तिल, मडुवे, गहत की फसलों के लिए यह वारिस वरदान साबित हो सकती है । इसे प्री मानसून बारिस मन जा रहा है.