सुदूर घेस गांव पहुंची जन जन की सरकार, ग्रामीणों की समस्याओं का किया निस्तारण
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 6 जनवरी। विकास खंड देवाल के न्याय पंचायत मंदोली का जन जन की सरकार जन जन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन सुदूरवर्ती गांव घेस में आयोजित हुआ।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने आयोजन के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम में 55 शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज हुई जिसमें 35 का तत्काल निराकरण किया गया।
सोमवार को राइका घेस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का निराकरण करना रखा गया हैं। इसके अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कितना ग्रामीणों को मिल पा रहा है इस की भी जानकारी ग्रामीणों से लेना हैं।
उन्होंने सरकारों के द्वारा संचालित का भरपूर लाभ उठाने की अपील करते हुए विभागों को इनका लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।मौके पर राज्य मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा इस योजना का उद्घाटन 23 विभागों के द्वारा अपने विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी देना हैं।
इस अवसर पर देवाल के प्रमुख तेजपाल रावत ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस में कोताही बर्दाश्त नही की जा सकती हैं, जों भी विभाग कोताही बरतेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हिमनी में मुख्यमंत्री सड़क योजना का कार्य पूरा नही होने, जूनियर हाईस्कूल हिमनी का उच्चीकरण किए जाने, क्षेपंस बलाण के प्रदीप सिंह ने पिनाऊ गांव को सड़क से जोड़ें जाने,बलाण में स्थापित बीएसएनएल टावर का संचालन शुरू करने की मांग उठाई जिस पर विधायक ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
घेस की ग्राम प्रधान देवली देवी ने घेस गांव में निर्माणाधीन हर घर जल योजना का कार्य पूरा नही हो पाने,घेस क्षेत्र के स्कूल कालेजों में अन्य क्षेत्रों की तरह ही ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किए जाने की मांग उठाई जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी योगेश सेमवाल ने कहा कि न्याय पंचायत मंदोली के 11 विद्यालयों में शीतकालीन के बजाय ग्रीष्म कालीन अवकाश कराया जाएगा। लोगों ने घेस क्षेत्र के गांव में भालूओं की चहलकदमी बढ़ने पर वन विभाग ने गस्त बढ़ाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर क्षेत्र की बिजली, पानी, स्वास्थ्य, जड़ी-बूटी, कृषि,उद्यानीकर,सड़कों के नव निर्माण, आपदाओं से क्षतिग्रस्त पैदल, मार्गों, पुलियाओं की मरम्मत सहित तमाम अन्य समस्याएं एवं शिकायतें मंच पर उठाईं गई।
इस मौके पर एसडीएम पंकज भट्ट ने कहा कि प्राप्त 55 शिकायतों व समस्याओं में 35 का निराकरण किया गया हैं,शेष समयबद्ध तरीके से निराकरण कर दिया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी।
——
पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र सिंह भंडारी, तहसीलदार अक्षय पंकज,एबीडओ बीएस भंडारी,एडीओ राजेंद्र सिंह बिमोल,एई जल संस्थान कैलाश चंद्र नौटियाल खाद्य निरीक्षक मोहन सिंह फर्स्वाण, डॉ.विपिन बलूनी, डॉ.रोबिन कुमार,एई धर्मेंद्र राज बाल विकास की अंशी भंडारी, कृषि विभाग की प्राची, सैनिक कल्याण के कुंवर सिंह बिष्ट सहित तमाम अन्य विभागों के अधिकारी कार्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर
जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, विद्युत विभाग सलाहकार परिषद के सदस्य अर्जुन बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, भाजपा नेता नरेंद्र बिष्ट,मंजू परिहार, गणेश मिश्रा,आलम सिंह बिष्ट, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। जबकि हिमनी प्रधान नीता बिष्ट,पिनाऊ के लखपत सिंह,घेस के क्षेपंस लीला देवी, धर्मेंद्र बिष्ट आदि ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। इस मौके पर घेस की छात्राओं ने अतिथियों के सत्कार में स्वागत गीत प्रस्तुत किए एवं मंगल दल ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
—-
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास ने 5, पंचायत विभाग ने 15 ने आवेदन प्राप्त किए इस दौरान एलोपैथिक चिकित्सालय ने 40, आयुर्वेद में 65 ग्रामीणों की जांच कर दवाओं का वितरण किया जबकि पशुपालन विभाग ने 30 पशुपालकों को दवाओं का वितरण किया।
