क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में खुला पहला पेट्रोल पंप :100 छोटे बड़े वाहनों ने पहले दिन भरा पेट्रोल और डीजल

 

पोखरी, 27 जून (पोखरी)। विकास खणड के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के बगल में आज पहला पेट्रोल पंप खुल गया है ।

पम्प का उद्घाटन करते हुए दशोली के पूर्व प्रमुख और भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्दन सिंह विष्ट ने कहा कि यह पम्प पोखरी क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है ।अब वाहन स्वामियों और चालकों को पेट्रोल और डीजल भरने के लिए कर्णप्रयाग , रुद्रप्रयाग और गोपेश्वर नहीं जाना पढेगा अब पोखरी में ही पम्प खुलने से उन्हें आसानी से पेट्रोल और डीजल मिल जायेगा ।

विदित है कि इससे पहले वाहन चालकों और स्वामियो को अपने वाहनों मे तेल भरवाने के लिए कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग और गोपेश्वर जाना पड़ता था । जिससे उनका समय और पैसा दोनों वर्वाद होता था ।लेकिन अब पोखरी में पेट्रोल पंप खुलने से उन्हें तेल भरवाने में उन्हें सहुलियत होगी उनका समय और पैसे दोनो की बचत होगी ।पहले दिन 100 छोटे बड़े वाहनों ने पेट्रोल और डीजल भरवाया ।

इस अवसर पर पेट्रोल पंप मालिक हर्षवर्धन वर्तवाल , नगर पंचायत पोखरी के निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनन्द सिंह राणा,भाजपा के वरिष्ठ नेता डा मातवर रावत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, महावीर बासकडी , सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!