धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

बदरीनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ़्तार, बीकेटीसी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की

बदरीनाथ/ज्योतिर्मठ, 10 सितंबर (कपरुवाण) ।मानसून सीजन के बाद बदरीनाथ धाम यात्रा ने गति पकड़ ली है। यात्रा मार्ग सुचारू होने से श्रद्धालु आसानी से धाम पहुंच रहे हैं। पितृ पक्ष के चलते बड़ी संख्या में तीर्थयात्री श्राद्ध-तर्पण हेतु श्री बदरीनाथ धाम का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के दिशा-निर्देश पर बुधवार को बदरीनाथ धाम कार्यालय सभागार में मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल की मौजूदगी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर परिसर, सिंहद्वार परिसर, तप्तकुंड परिसर और गांधी घाट क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर दर्शन व्यवस्था, पूजा-भोग प्रसाद व्यवस्था, निर्माण कार्यों और कार्यालय संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को धाम में सरल और सुगम दर्शन की सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए।

यात्रा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और होमगार्ड के अधिकारियों से भी सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता के लिए विचार-विमर्श किया गया।

मुख्य कार्याधिकारी श्री थपलियाल ने बताया कि दर्शन पंक्ति में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलिंग और शैल्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही मंदिर मार्ग और अन्य स्थानों से प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रभारी धर्माधिकारी स्वयंवर सेमवाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!