आपदा/दुर्घटना

पिंडर घाटी में फिर आफत की बारिस, पूरी घाटी का जिला मुख्यालय से कटा सम्पर्क, जहाँ तहाँ नुकसान का आलम

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 27 जुलाई । पिंडर घाटी में एक बार फिर से आफत की बारिश हुई। शुक्रवार एवं शनिवार की देर रात हुई भारी बारिश एवं बादल फटने के कारण नारायणबगड़ विकास खंड में कई स्थानों पर सिमली- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के नलगांव एवं पंती में अफरा तफरी मच गई नलगांव , आमसोड , पंती , हरमनी आदि स्थानों पर हाईवे यातायात के लिए बन्द हो गया है। जिससे हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है। और पिंडर घाटी का जिला मुख्यालय से यातायात संपर्क कट गया है।

नारायणबगड़ के पंती में स्थापित 33 केवी बिजली के सब स्टेशन के के ऊपर बदल फटने से भारी मात्रा में विद्युत सब स्टेशन में मलवा आ घुसा है। यहां स्थापित ट्रांसफॉर्म सब स्टेशन से उखाड़ कर हाईवे पर आ गये हैं।

इसके अलावा कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट आने से शुक्रवार की देर रात करीब 9.30 बजे से पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल ब्लाकों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि 33 केवी बिजली लाइन के फाल्ट को दूर किए जाने एवं 33 केवी सब स्टेशन पंती नारायणबगड़ भारी नुकसान हुआ हैं। यहां पर सब स्टेशन के अलावा स्टोर में रखा सामान भी मलवें में दब गया हैं यहां पर करीब 1 से डेढ़ करोड़ रूपये का नुकसान होने का अनुमान है,सब स्टेशन में मलवा सफाई एवं अन्य मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। जल्द ही पिंडर घाटी में बिजली सप्लाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं । उधर बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता सुमित ने बताया कि नलगांव एवं आमसोड में हाईवे पर अधिक मलवा आ गया है जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। हाईवे को खोलने का प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!