पोखरी की वल्ली ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान आयोजित

पोखरी, 20 सितम्बर (राणा)। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग, पोखरी रेंज द्वारा ग्राम पंचायत वल्ली की वन पंचायत भूमि पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर देवदार, बांज, संतरा और तेजपात जैसे फलदार व छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों और ग्रामीणों ने न केवल पौधारोपण किया, बल्कि वन पंचायत भूमि पर सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित किया और उसका विधिवत निस्तारण भी किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण और स्वच्छता की शपथ भी ली।
वन क्षेत्राधिकारी शाह ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक लगातार चलेगा। इस दौरान लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर वन आरक्षी उमेद सिंह, आशीष उनियाल, विनोद, माली पृथ्वी सिंह, वन पंचायत सरपंच जगदीश रावत, सजना देवी, बीना देवी, लाल सिंह, संजय लाल, अमर सिंह रावत सहित अनेक ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
