पोखरी शरदोत्सव एवं पर्यटन मेला 6 नवंबर से; व्यापारियों ने विरोध में कमर कसी

-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी में सात दिवसीय शरदोत्सव पर्यटन औद्योगिक किसान विकास मेला 6 नवम्बर से शुरू होगा और 12 नवम्बर तक चलेगा ।
यह जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने बताया कि प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद ही मेले की यह तिथि निर्धारित की गयी है। लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि 5 नवम्बर को मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी मुम्बई से देहरादून आ रहे है और छ:नवम्बर को पोखरी पहुंच कर मेले का शुभारंभ करेगे।

लेकिन वही दीपावली का पर्व मेले के दौरान होने के कारण पोखरी के व्यापारियो ने मेले का विरोध कर /ब्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर मेले के तिथि को दीपावली के त्योहार के बाद निर्धारित करने की मांग की है ।
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियो ने कहा कि पोखरी मेले की कोई तिथि निर्धारित नही है। मेला समिति जब चाहे तब मेले का आयोजन करते है। मेले के संबंध मे ब्यापारियो को कोई जानकारी नही है। ब्यापारियो ने दीपावली के पर्व के लिए सामान मंगाकर अपनी दुकानें सजा दी है । मेला होने से उनकी दुकानदारी प्रभावित होगी जिससे गरीब व्यापारियों को नुक्सान होगा। लिहाजा मेले को दीपावली के बाद की तिथियों में आयोजित करवाया जाय ।
वहीं चांदनी खाल धौडा में मेला समिति द्बारा सात दिवसीय बामेशवर चन्द्रशिला खदेड़ नन्दाकुन्ड किसान विकास मेले का आयोजन 3 नवम्बर से किया जा रहा है जो 9 नवम्बर तक चलेगा जिसकी रूप रेखा गत दिवस 26 अक्टूबर को मेला समिति की बैठक में स्थानीय जनता की सहमति के बाद तय कर दी गयी है ।
बामेशवर चन्द्रशिला खदेड़ नन्दाकुन्ड किसान विकास मेले के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बर्त्वाल ने कहा कि मेला 3 नवम्बर से हर हाल में आयोजित होगा । वहीं उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने इस सम्बन्ध मे व्यापारियो, नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, कर्मचारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों और-कर्मचारियो की बैठक आगामी 1 नवम्बर को बुलायी है । बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा ।
ज्ञापन देने मे व्यापार मंडल के ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, सन्तोष चौधरी ,खेमराज चौधरी , महिधर पंत, कुंवर सिंह चौधरी, जितेंद्र प्रसाद सती,बलवन्त सिंह, हर्षवर्धन चौहान,पूरण नेगी ,ओम प्रकाश चौधरी सहित तमाम ब्यापारी शामिल थे ।
