क्षेत्रीय समाचार

विभागीय लापरवाही से जानलेवा बना पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग

पोखरी, 18 अगस्त (राणा)। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और वाहन चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पोखरी से दैवखाल तक का मार्ग जानलेवा बन चुका है।

काणड ई चंद्रशिला के प्रधान भगत सिंह भंडारी, कांग्रेस के युवा नेता मयंक नेगी, किमोठा के प्रधान बाल ब्रह्मचारी हरिकृष्ण किमोठी, सज्जन रडवाल, विक्रम रावत सहित कई जनप्रतिनिधियों और वाहन चालकों ने बताया कि यह सड़क 73 ग्राम पंचायतों और एक नगर पंचायत पोखरी को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से जोड़ती है, लेकिन इसकी स्थिति बेहद दयनीय है।

लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घास उग आई हैं, जिससे मोड़ों पर वाहन चालकों को एक-दूसरे को देखने और पास देने में कठिनाई हो रही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क का डामर पूरी तरह उखड़ चुका है और जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। नालियां न बनने के कारण बरसात का पानी सड़क पर बहकर गड्ढों में भर जाता है, जिससे पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है।

प्रतिनिधियों ने बताया कि कई जगह सड़क के पुश्ते भी टूट चुके हैं। ऐसे में वाहन चालक और यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जनहित में सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र नहीं शुरू किया गया तो वे लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!