पोखरी को मिली सौगात: नखोलियाना–पोखरी मोटर मार्ग के शेष हिस्से को मिली 95.28 लाख की स्वीकृति
पोखरी, 19 नवंबर ( राणा )। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में चोपड़ा–हरिशंकर मोटर मार्ग से नखोलियाना–पोखरी तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य के फेज-1 हेतु शासन द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दिए जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा उम्मीद की नई किरण जागी है।
क्षेत्रवासियों के लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2018-19 में कुल 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क को स्वीकृति मिली थी। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने चोपड़ा से नखोलियाना-खड़की तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में पूरा कर लिया था, किंतु शेष 4 किलोमीटर मार्ग (नखोलियाना से पोखरी तक) का निर्माण लंबित रहने से ग्रामीणों में काफी समय से नाराजगी बनी हुई थी।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर शासन ने अब नखोलियाना–पोखरी तक 3.375 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 95.28 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे शेष सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने की पूरी उम्मीद है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क बन जाने से चोपड़ा, नखोलियाना, खड़की, चमेठी, बसुधारा, किमगैर सहित सभी ग्राम सभाएं सीधे मोटर मार्ग से जुड़ जाएंगी और तहसील मुख्यालय पोखरी से उनका प्रत्यक्ष संपर्क स्थापित हो जाएगा।
शेष मार्ग हेतु स्वीकृति मिलने पर सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष मयंक वैष्णव, कुंवर सिंह चौधरी, महिधर पंत, संतोष चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने हर्ष प्रकट किया है तथा मुख्यमंत्री एवं शासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
