अवरुद्ध पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग यातायात के लिए खुला
पोखरी, 16 सितम्बर (राणा)। लोक निर्माण विभाग से सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद अवरुद्ध पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है।
मूसलाधार बारिस के बाद रविवार को दोपहर बाद चार बजे के करीब पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर किमी 7 पर किमखोली में चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया था ।जिस कारण दोनों तरफ से मुसाफिरों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और वे पैदल आवाजाही करने को मजबूर थे ।
पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग को क्षेत्र की लाईफ लाईन कहा जाता है और इस मोटर मार्ग से लोग पोखरी से कर्णप्रयाग और जिला मुख्यालय गोपेश्वर की आवाजाही करते हैं । आज लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है ।
सहायक अभियंता के के सिंह द्बारा मोटर मार्ग के दोनों तरफ से जेसीबी मशीनें लगाकर मलवा, बोल्डरों और पत्थरों को साफ करवाकर इस मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करवा दिया गया है ।जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी राहत मिली है । सहायक अभियंता के के सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिन में मलवा पत्थर साफ करवाकर मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करवा दिया गया है ।