होली और जुम्मे की नमाज़ के लिए पोखरी पुलिस ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक
पोखरी, 12 मार्च (राणा) । आगामी होली त्योहार और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेश पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया द्वारा पोखरी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,स्थानीय व्यापारियों व थाना क्षेत्रातर्गत व्यवसाय कर रहे मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों की थाने में पीस गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में स्थानीय व्यापारियों व मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों को उच्चाधिकारीगणों के आदेशो-निर्देशों से अवगत कराते हुए, होली के त्यौहार को तथा जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने में सहयोग की अपेक्षा की गई ।
गोष्ठी में मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के साथ यह सहमति बनी है कि होली के त्यौहार को मनाए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति 2.30 से 3.00 बजे के बाद जुम्मे की नमाज अदा करने कर्णप्रयाग जाएंगे।
गोष्ठी में सभी पुलिस कर्मियों को होली त्यौहार के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों गणों के आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा हिदायत दी गई कि जिन पुलिसकर्मियों की होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था ड्यूटी लगी है, वे सभी अनुशासन में रहकर ड्यूटी करेंगे । जनता के व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखेंगे। होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त कोई भी पुलिसकर्मी शराब का सेवन नहीं करेंगे। जनता के व्यक्तियों की होली का त्यौहार/नमाज सकुशल अदा होने के पश्चात् ही पुलिसकर्मी होली का त्योहार मनाएंग।
बैठक में ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, णहिधर पंत, कुंवर सिंह चौधरी, कुंवर सिंह खत्री , जितेंद्र नेगी , दीपक चौधरी, गिरीश किमोठी, प्रदीप पुरोहित, भरत चौधरी, सन्तोष चौधरी, नत्था सिंह नेगी, विष्णु प्रसाद चमोला, हनीफ, अशरफ सहित तमाम ब्यापारी मौजूद थे ।