पोखरी पुलिस ने गोदली इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों और कलसिर के ग्रामीणों को दी विधिक जानकारियां
पोखरी, 12 अक्टूबर (राणा)। स्थानीय पुलिस द्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के नेतृत्व में पोखरी विकास खण्ड के सुदूरवर्ती इंटर कालेज गोदली और ग्राम पंचायत कलसीर में चौपाल लगाकर छात्र छात्राओं और ग्रामीणों को तमाम कानूनी जानकारियां प्रदान की गयी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों, साइबर क्राइम , महिला सम्बंधी अपराधों, नशा उन्मूलन सहित तमाम कानूनों के साथ नये कानूनों के सम्बन्ध में तमाम जानकारियां प्रदान की।
विनोद चौरसिया ने कहा कि आजकल सोशियल मीडिया के माध्यम से तमाम ठगी हो रही हैं । ठगों द्बारा लोगों को कई तरह के लालच देकर ठगा जा रहा है । ऐसे ठगों से सावधान रहें । किसी को भी अपना आधार कार्ड नमबर, पेन कार्ड नमबर और बैंक खातों से सम्बंधित जानकारियां न देें और ठगी होने की सूचना तत्काल पुलिस को प्रदान करें । फड़ फेरी वालो अपरिचित लोगों को बिना आईडी के गावों में घुसने न दें। ये लोग गावों की भोली भाली जनता को तमाम प्रलोभन देकर उन्हें ठगते हैं ।इनसे सावधान रहें । सावधानी बरते और सुरक्षित रहें ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना देवी राणा, हुकम सिंह, इन्द्रेश राणा, राजकीय इंटर कालेज गोदली के प्रधानाचार्य रुपचन्द्र सैलानी सहित तमाम ग्रामीण, अध्यापक और पुलिस कर्मी मौजूद थे ।