पोखरी पुलिस ने नाये कानूनों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया
पोखरी, 22 मई (राणा) । थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्धारा विनायक धार पोखरी में नए कानूनो को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाकर कर लोगों को जागरुक किया गया ।
नये कानूनो भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लेकर थाना पुलिस पोखरी द्बारा थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी के नेतृत्व में विनायक धार पोखरी में जन जागरुकता अभियान चलाकर कर लोगों को जागरुक किया गया जिससे आम जनमानस को इन कानूनों के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी हो सके तथा वे कानूनी का सही ढंग से पालन कर सके ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी ने वाहन चालकों और आम जनमानस को इन नये कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हर नया कानून जन हित के लिए बनाया जाता है ।जिससे आम जनमानस का लाभ हो तथा कानून का उलंघन करने वालों को कडी से कडी सजा मिल सके तथा समाज से अपराधों का उन्मूलन हो सके ।
इस अवसर पर तमाम पुलिस कर्मी सहित वाहन चालक ,ब्यापारी और आम जनता मौजूद थे ।