पोखरी पेयजल पुनर्गठन योजना भुल्लकन में क्षतिग्रस्त, दो दिन से ठप्प है आपूर्ति
जल संस्थान की टीम जुटी मरम्मत कार्य में, आज शाम तक बहाल हो सकती है आपूर्ति
पोखरी, 31 अगस्त ( राणा) । नगर पंचायत पोखरी सहित आसपास के गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली पोखरी पेयजल पुनर्गठन योजना की पाइप लाइन भारी वर्षा के कारण चोपता के नीचे भुल्लकन क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पूरे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ी है। लोग पीने के पानी के लिए दूरस्थ प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं, जबकि मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती बन गया है।
स्थानीय निवासी रमेश चौधरी, विष्णु प्रसाद चमोला, कुंवर सिंह चौधरी, कुंवर सिंह खत्री, महिधर पंत और संतोष चौधरी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने जल संस्थान से पेयजल लाइन की शीघ्र मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा ने बताया कि भुल्लकन चोपता के नीचे गधेरे में योजना की 125 मिमी व्यास की 5 एम.ए.ई.आर.डब्ल्यू. पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। मरम्मत कार्य लगातार जारी है। कल दिन में लगभग 90% वेल्डिंग कार्य पूरा कर लिया गया था, लेकिन शाम 6 बजे के बाद हुई तेज बारिश से गधेरे में पानी बढ़ गया, जिससे कार्य रोकना पड़ा।आज दोबारा वेल्डिंग मशीन की सहायता से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। जल संस्थान का दावा है कि आज शाम तक पाइप लाइन जोड़ दी जाएगी और कल सुबह 10 बजे तक पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।फिलहाल टैंकरों के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। फोटो सलंग्न
