पोखरी- हापला- दैवखाल मोटर मार्ग सलना में बना हुआ जानलेवा कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पोखरी- हापला- दैवखाल मोटर मार्ग सलना में जमीन धंसने से यहां पर मार्ग जानलेवा बना हुआ है ।यहां पर सड़क की स्थिति बहुत ही खराब हो रखी है ।वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर यहां पर सफर करने को मजबूर हैं ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह मोटर मार्ग 72 ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से जोड़ता है । इस मार्ग पर हर रोज बड़ी संख्या में छोटे बड़े सवारी और प्राईवेट वाहनों की आवाजाही होती है । लोग अपने व्यक्तिगत और सरकारी कार्यो के लिए इन वाहनों के माध्यम से जिला मुख्यालय गोपेश्वर की आवाजाही करते हैं । लेकिन सलना में सड़क मार्ग की स्थिति इतनी खराब है जो हर रोज हादसों को न्योता दे रहा है ।
प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, गजेंद्र नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से मांग की कि जनहित में शीग्र सलना में सड़क मार्ग की स्थिति ठीक करवाई जाय ।
