Front Pageक्राइम

फर्जी दस्तावेजों से UKSSSC परीक्षा देने की कोशिश, मुन्ना भाई दून पुलिस की गिरफ्त में

 

देहरादून, 4 अक्टूबर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आगामी सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शामिल होने की कोशिश करने वाला एक अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

आयोग द्वारा की गई डाटा जांच में एक अभ्यर्थी के संदिग्ध पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने गोपनीय जांच कराई। जांच में पता चला कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र सलेक कुमार निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद (उ.प्र.) ने एक ही परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से टिहरी, हरिद्वार और देहरादून के परीक्षा केन्द्रों पर आवेदन किया था।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सुरेन्द्र कुमार ने परीक्षा में अनुचित लाभ लेने और निर्धारित आयु सीमा पार होने के बाद भर्ती के उद्देश्य से फर्जी शैक्षिक अभिलेख तैयार कर उनका उपयोग किया था।

इस संबंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 311/25, धारा 318(4), 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विशेष जांच टीम गठित कर आरोपी को हिरासत में लेने के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार (उम्र 30 वर्ष) को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर (गाजियाबाद) का रहने वाला है और वर्तमान में अपने परिवार के साथ पिलखुआ (हापुड़) में रहता है। वह एक निजी विद्यालय में शिक्षक है तथा उसकी पत्नी भी वहीं अध्यापिका है।

सुरेन्द्र कुमार ने स्वीकार किया कि उसकी वास्तविक जन्मतिथि 1 अप्रैल 1988 है, परंतु सरकारी नौकरी की अधिकतम आयु सीमा पार होने के कारण उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। उसने पहले 2007 में गाजीपुर (उ.प्र.) से इंटर की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में अपनी उम्र घटाने के लिए 2012 में फिर से हाईस्कूल और 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी, जिनमें जन्मतिथि 1 जनवरी 1995 दर्ज कराई।

आरोपी ने आगे बताया कि उसने वर्ष 2012 में राजस्थान से और 2018 में हिमाचल प्रदेश के सोलन से बी.ए. की डिग्री ली। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के उद्देश्य से उसने जानबूझकर अलग-अलग केन्द्रों से आवेदन कर परीक्षा में अनुचित लाभ लेने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

हिरासत में लिया गया अभियुक्त

नाम: सुरेन्द्र कुमार
पिता का नाम: सलेक कुमार
निवास: कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
उम्र: 30 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!