जोशीमठ में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने बुलाई बैठक
By-Prakash Kapruwan
ज्योतिर्मठ, 16अक्टूबर ।आने वाले त्योहारों के दौरान क्षेत्र मे शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधबार को पुलिस एवं प्रशासन ने नगर के ब्यापारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक मे थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया कि होटल, रेस्टोरेंट व किराये पर रह रहे हर ब्यक्ति का सत्यापन होना बेहद जरुरी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी के यहां कोई भी नया ब्यक्ति आता है तो उसकी सूचना आवश्यक रूप से देना सुनिश्चित करें।
थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से अफवाहों से बचने व शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
बैठक मे ब्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि दीवावली के दौरान ब्यापार संघ की संस्तुति के बिना किसी को भी लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाय, यदि ऐसा हुआ तो विवाद की स्थिति सामने आएगी।
जनप्रतिनिधि भगवती प्रसाद नम्बूरी ने कहा कि ट्रकों मे सवारियों के आवागमन मे पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए, उन्होंने कहा कि नगर पालिका यह सुनिश्चित करें कि उन्होंने पालिका द्वारा निर्मित दुकानों को जिसे आवंटित किया है उस पर वह काबिज है या नहीं? श्री नम्बूरी ने मुस्लिम समुदाय से भी आग्रह किया कि वो भी संदिग्ध ब्यक्तियों पर नजर रखें और पुलिस को सूचना दें।
बैठक मे तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट, ई वो नगर पालिका एच एस रौतेला, ब्यापार संघ के महामंत्री सौरभ राणा, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह, पूर्व ब्यापार संघ अध्यक्ष केशव मलासी, पूर्व महामंत्री जे पी भट्ट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।