लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पुलिस ने 20 वाहन चालकों के चालान और 14 वाहन चालकों के डीएल जब्त किये
पौड़ी, 16 जून (शिवाली)। शनिवार को लक्ष्मणझूला को यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत 20 वाहन चालकों के किए गए चालान और 14 वाहन चालकों के डीएल जब्त किये गये।
प्रभारी निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 20 टैक्सी परमिट वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा 14 टैक्सी परमिट वाहन चालकों के क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करने पर उनके कोर्ट के चालान किये गए और वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
जनपद पौड़ी का थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में महत्वपूर्ण पहचान रखता है। वर्तमान में चारधाम यात्रा के दौरान थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में देश विदेश से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है। आमजन द्वारा शिकायत की जा रही है कि नीलकण्ठ सवारियों को ले जाने तथा राफ्ट ले जाने वाले चौपहिया टैक्सी वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।