नववर्ष पर सुरक्षा-यातायात व्यवस्था मजबूत करने को पोखरी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

पोखरी, 30 दिसंबर (राणा)।आगामी नववर्ष 2026 के मद्देनज़र सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के लिए थाना पोखरी पुलिस ने कस्बा कनकचौरी क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के दिशा-निर्देशों पर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंत के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के दौरान क्षेत्र के होटलों और होमस्टे प्रतिष्ठानों की विस्तृत जांच की गई और नववर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। थानाध्यक्ष ने होटल और होमस्टे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठहरने वाले प्रत्येक यात्री का पूरा विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। विदेशी नागरिकों के लिए सी-फॉर्म भरना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपकरण भी दुरुस्त हालत में उपलब्ध रहें।
पुलिस ने इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की। ट्रिपल राइडिंग, ओवरस्पीड, ड्रंक ड्राइविंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने, ओवरलोडिंग तथा निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान किए गए। साथ ही युवाओं और पर्यटकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग करने और शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए जागरूक भी किया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि नववर्ष के मौके पर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस नियमित गश्त के साथ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
