सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 21 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में देश के लिए शहीद हुए बल के अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एसएसबी ग्वालदम के उप कमान्डेंट आमोद के नेतृत्व शहीद स्मारक पर स्मृति परेड का आयोजन किया गया। जिसमे स्पेशल गार्ड द्वारा बल के अमर शहीदों को सलामी दी गई एवं 2 मिनट का मौन रख कर देश के लिए अपनी शहादत देने वाले जवानों एवं अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उप कमांडेंट आमोद ने बल के मुख्यालय से प्राप्त शहीद अधिकारियों एवं जवानों की सूची पढ़कर सुनाया। इस मौके पर बल के अधिकारी,जवान एवं प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।