क्षेत्रीय समाचार

बद्रीनाथ यात्रा के दौरान मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

 

गौचर, 11 मई (गुसाईं) ।
बद्रीनाथ यात्रा के दौरान गौचर मुख्य बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस चौकी में व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।


दरअसल गौचर पालिका क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था न होने तथा मुख्य बाजार में आड़े तिरछे खड़े वाहनों की वजह से जाम लगना आम बात हो गई है। यह समस्या यात्रा सीजन के दौरान विकराल रूप धारण न कर ले इसके लिए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी देवेंद्र रावत की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी यूनियनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि लोढ़िया गाड से लेकर बंदरखंड तक यात्रा मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। तय किया गया कि गौचर सिदोली, गौचर डांडाखाल चलने वाली टैक्सियां गौचर मैदान से संचालित की जाएगी। तय किया गया कि सुबह नौ बजे से रात के आठ बजे तक कोई भी ट्रक सामान उतारने के लिए खड़ा नहीं करेगा। रेलवे निर्माण कंपनियों के डंफर सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक यात्रा पर पर न चलकर ओपन टनल से होकर चलेंगे। यात्रा मार्ग पर कार वासिंग सेंटरों द्वारा सड़क पर पानी गिराने पर उनपर कार्यवाही की जाएगी। होटलों लाज़ों में रुकने वालों से आइ डी लेने को भी कहा गया है। तय किया गया कि शनिवार को सबको सूचित किया जाएगा। रविवार से चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट,मगना मिश्रा, अनिल जोशी, सुरेंद्र सिंह कनवासी, मेघा इंजीनियरिंग कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी विनोद चौधरी, शैलेन्द्र नेगी, बीरेंद्र गुनसोला के अलावा चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं,ए एस आई प्रदीप राणा आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!