राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गयी साथ
पोखरी, 31 अक्टूबर (राणा) । सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन मानने के लिए घोषित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने पुलिस और होम गार्ड के जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई ।
31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में जन्में स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को देश में हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । क्योंकि आजादी मिलने के समय हमारा देश अनेक देशी रियासतों में बटा हुआ था ।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जम्मू-कश्मीर सहित 565 रियासतो का भारत में विलय करवाकर देश की एकता और -अखंडता बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इसी लिए इनकी जयंती 31 अक्टूबर को हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने थाना परिसर मे सभी पुलिस और होमगार्डों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई ।