राजनीति

प्रस्तावित बिजली मूल्य बृध्दि के खिलाफ राजनीतिक एवं

 

देहरादून 17 नवम्बर । ऊर्जा निगम द्वारा बार -बार बिजली मूल्यवृद्धि के खिलाफ आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। इसी सन्दर्भ में एक संयुक्त बैठक सीपीएम जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।

 

बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि नीजि कम्पनियों के दबाव तथा फिजूल खर्ची के चलते ऊर्जा निगम द्वारा बार- बार बिजली के दरों में मूल्य बृध्दि करना राज्य की जनता के साथ धोखा है। वक्ताओं ने कहा है कि ऊर्जा निगम बड़े बकायेदारों से बसूली करने के बजाय आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने में लगी है ।

वक्ताओं ने कहा है कि पिछले कई महीनों से ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ताओं को उपयोग के विपरीत बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं,जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है ।

वक्ताओं ने उतरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की मांग भी राज्य सरकार से कि गई ,साथ‌‌ हि देहरादून में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा लूटपाट ‌कि घटना पर चिन्ता व्यक्त की गई ।

बैठक में नवनीत गुंसाई, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश ‌,अशोक ‌शर्मा ,‌एस एस रजवार‌, लेखराज,भगवन्त पयार, प्रभात डण्डरियाल बालेश बवानिया, जयकृत‌‌‌ कण्डवाल, सुरेश‌कुमार, विपुल नौटियाल, रविंद्र नौडियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!