थराली में खेत में मिले नवजात के सिर के मामले में पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
– हरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 4 दिसंबर। विकास खंड देवाल के हाट कल्याणी गांव के पास छप्परों तोक में 29 नवंबर को खेत में नवजात शिशु का सिर मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई शंकाओं और अफवाहों पर विराम लग गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएँ फैल गई थीं, जबकि पुलिस लगातार नवजात के धड़ की तलाश में जुटी थी।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बुधवार को मामले पर आधिकारिक वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि नवजात शिशु मृत अवस्था में ही जन्मा था। शिशु के नाक और कान में एयर बबल्स नहीं मिले, जिससे यह पुष्टि होती है कि जन्म के समय वह जीवित नहीं था।
स्वान प्रजाति के जानवर द्वारा सिर बाहर निकाले जाने की आशंका
एसपी पंवार ने कहा कि नवजात के सिर पर स्वान प्रजाति के जानवर द्वारा काटे जाने के निशान पाए गए हैं। रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मृत नवजात को कहीं दफनाया गया था, और किसी जानवर ने मिट्टी से शरीर को बाहर निकालकर सिर को उस खेत तक पहुंचाया, जहां वह मिला।
- पुलिस ने किए व्यापक प्रयास, जांच अब भी जारी
- घटना के बाद पुलिस ने कई कोणों से जांच की।
- ड्रोन कैमरों की मदद से क्षेत्र की छानबीन
- डॉग स्क्वायड की तैनाती
- आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच
- ग्रामीणों से पूछताछ
इसके बावजूद शिशु का धड़ अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धड़ की खोज अब भी प्राथमिकता है और पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच जारी है।
