उत्कृष्ठ इंटर कॉलेज में कई वर्षों से महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक नहीं, 25 अगस्त से सरकार को भेजा आंदोलन का ज्ञापन
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 4 अगस्त। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका देवाल में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरें जाने की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें 24 अगस्त तक रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति नही होने पर 25 से आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।
शिक्षा मंत्री को भेजें एक ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा है कि पिछले 6 वर्षों से अंग्रेजी,न्3 वर्षों से अर्थशास्त्र एवं एक वर्ष से भूगोल विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। इस मांग को लेकर जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में अभिभावकों के एक शिष्टमंडल ने स्वयंम आप शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक से भेट कर नियुक्ति की मांग की थी।
जिस पर शिष्टमंडल को आश्वासन दिया गया था कि अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े तक अंग्रेजी के प्रवक्ता की नियुक्ति का आश्वासन दिया था। किंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई होते नही दिख रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई हैं कि 24 अगस्त तक नियुक्ति नही होने पर 25 से आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई है।इस ज्ञापन में अभिभावक संघ अध्यक्ष गोविंद सोनी सहित कई महिलाओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं।