जांबाजी ; आपदाग्रस्त पिंडर घाटी की ध्वस्त बिजली आपूर्ति इस तरह हुयी बहाल
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 24 अगस्त। शुक्रवार की रात थराली,चेपड़ो, सबगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश एवं बादल फटने के बाद बिजली की लाइनों को भारी क्षति के बावजूद विद्युत ऊर्जा निगम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार देर सांय तक पिंडर घाटी के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में सफलता हासिल कर दिया।
शुक्रवार की अतिवृष्टि के चलते बिजली की लाइनों को भी भारी क्षति पहुंची थी, कर्णप्रयाग से नंदकेशरी आने वाली 33 केवी लाइन को काफी क्षति पहुंची, इसके अलावा क्षेत्र में 11 व एलटी लाइनों को भी काफी क्षति पहुंची हैं।

ऊर्जा निगम नारायणबगड़ के अतुल कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने 35 लेबरों की मदद से कर्णप्रयाग से नंदकेशरी तक 33 केवी लाइन की मरम्मत कर तीनों ब्लाकों में लगभग बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं रविवार को सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
——
थराली के बैनोली से नंदकेशरी 33 केवी सब स्टेशन की मरम्मत के लिए बैनोली गंद्देरे को पार करने के मजदूरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तारों के सहारे स्वयंम लाइन क्षतिग्रस्त वाले स्थान पर पहुंचे और सामान खींच कर लाइन की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करवाईं।
