गौचर में हो रही थी बिजली चोरियां, यूपीसीएल की टीम ने मारे छापे, ठोके 3.50 लाख के जुर्माने
गौचर, 3 अक्टूबर (गुसाईं) ।उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन द्वारा पालिका क्षेत्र गौचर में छापामारी के दौरान दस अवैध कनेक्शन तथा तीन जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़कर साढ़े तीन लाख जुर्माना लगाया है।
गैरसैंण डिवीजन के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कर्णप्रयाग सब्रेज आलम, अवर अभियंता नीरज नौटियाल,सी एस बुटोला, मीटर रीडर उम्मेद सिंह नेगी आदि लोगों द्वारा पालिका क्षेत्र में 66 आर सी सी के अधिकारी मेस से गौचर मुख्य बाजार तक 45 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। दौरान 10 अवैध कनेक्शनों के अलावा तीन जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े जाने पर साढ़े तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है।
गौचर क्षेत्र के अवर अभियंता सी एस बुटोला के अनुसार गौचर में लंबे समय से विद्युत चोरी की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।