आपदा/दुर्घटनास्वास्थ्य

गर्भवती महिला को हैलीकॉप्टर से पहुँचाया एम्स ऋषिकेश

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 27 अगस्त। इस विकास खंड के अंतर्गत एक गर्भवती महिला को हैलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

22 अगस्त की देर रात थराली क्षेत्र में आई भीषण देवी आपदा के कारण थराली,चेपड़ो, सबगड़ा में भारी नुकसान हुआ था।इसी दिन थराली ब्लाक के सोल क्षेत्र को जोड़ने वाली थराली-डुंग्री मोटर सड़क कई स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जोकि आपदा के 5 वें दिन भी बंद पड़ी हुई हैं।सरकारी तंत्र बुरी तरह से क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने में जुटा हुआ किन्तु सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हैं कि उसे सफलता मिलने में समय लग सकता हैं।
मंगलवार देर शाम से रूईसाण गांव की एक अनीता देवी पत्नी संजय सिंह को प्रसव पीड़ा शुरू हुई किन्तु सड़क अवरुद्ध होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाना मुश्किल हो गया तो परिजनों ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा से कुछ करने की गुहार लगाई जिस पर विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में वार्ता कि जिस पर बुधवार सुबह हैलीकॉप्टर रूईसाण गांव में उतरा और प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया जहां पर महिला का उपचार शुरू कर दिया गया हैं।इस पर क्षेत्रीय जनता ने विधायक एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!