गौचर मेले की तैयारियाँ जोरों पर, दुकानों के आवंटन से समिति को 25 लाख की आय
गौचर, 8 नवंबर (गुसाईं)। जिला चमोली के ऐतिहासिक गौचर मैदान में आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाले सात दिवसीय गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन से प्रारंभ होने वाला यह मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी सांस्कृतिक और व्यावसायिक दृष्टि से आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मेला मैदान में 287 दुकानों के अलावा सरकारी व गैर-सरकारी विभागों के लिए 144 स्टॉलों का निर्माण किया जा रहा है। मेला संबंधित बैठकों में दुकानों की कीमतें यथावत रखने की मांग उठती रही, लेकिन इस वर्ष सभी श्रेणियों की दुकानों के किराये में एक हजार रुपये की वृद्धि की गई है।
दुकानों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनका किराया 12,500 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक निर्धारित किया गया है। अब तक 220 दुकानों का आवंटन हो चुका है, जिससे मेला समिति को लगभग 25 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त हुई है।
पूर्व में दुकान खरीदने पर कोई पाबंदी नहीं होने से कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता था। इस समस्या को रोकने के लिए इस बार एक व्यक्ति को दो से अधिक दुकानें नहीं दी जाएंगी।
स्टॉल आवंटन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अब प्रत्येक आवेदक को एक आधार कार्ड पर अधिकतम दो दुकानें ही आवंटित की जा रही हैं।
मेलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ लगातार मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
