पोखरी खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में

पोखरी, 23 अक्टूबर (राणा)।नगर पंचायत पोखरी के सौजन्य से आगामी 25 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय 19वें हिमवत कवि चन्द्रकुंवर बर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।
गोल मार्केट परिसर में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्य मंच का निर्माण किया जा रहा है, जबकि विनायकधार स्थित मिनी स्टेडियम में बाहरी व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं।
मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल तथा मेले के जनक, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि इस वर्ष मेले को पहले से अधिक भव्य और व्यापक स्वरूप दिया जा रहा है।
सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन रात्रि के समय स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलों की सहभागिता के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल और पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेले की सफलता में सहयोग दें और इसकी शोभा बढ़ाएँ।
