Front Page

राष्ट्रपति ने राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण होने पर डाक टिकट जारी किया

 

देहरादून, 20 जून 2025: भारत की  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून में आयोजित एक विशेष समारोह में राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट और प्रथम दिवस आवरण जारी किया । इस डाक टिकट के माध्यम से राजभवन नैनीताल के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और स्थापत्य कला के महत्व को प्रदर्शित किया गया है।

समारोह में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखंड श्रीमती शशि शालिनी कुजूर, निदेशक डाक सेवाएं उत्तराखंड श्री अनसूया प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह स्मारक डाक टिकट 5 रुपये के मूल्य में उपलब्ध होगा और शीघ्र ही देशभर के सभी फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!