निर्दलीय नवल खाली को पुरोहित जन कल्याण समिति ने दिया समर्थन
पोखरी, 4 जुलाई। पुरोहित जन कल्याण भ्रातृ समिति ने बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली का समर्थन किया है। समिति के महासचिव प्रेम बल्लभ पुरोहित “राही” ने बताया कि समिति की प्रांतीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि बदरीनाथ उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली को सम्पूर्ण समर्थन दिया जाए। श्री पुरोहित ने मां नंदा भुवनेश्वरी और भगवान बदरी विशाल से कामना की गई है कि नवल खाली के मार्ग को निष्कंटक बनाएं।
इस बीच ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी एक वीडियो जारी कर नवल खाली का समर्थन देने के लिए सनातन धर्मावलंबियों से आह्वान किया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्पष्ट किया है कि नवल खाली ने गौ रक्षा का संकल्प लिया है, इसलिए वे उन्होंने खाली को आशीर्वाद दिया है।
गौरतलब है कि नवल खाली पेशे से पत्रकार हैं और लगभग पूरे बदरीनाथ क्षेत्र की जनता से एक दौर का संपर्क कर चुके हैं। उन्होंने बदरीनाथ सीट पर सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है और क्षेत्रीय अस्मिता, संस्कृति और सरोकारों को अपने चुनाव अभियान का मुख्य विषय बनाया है।