Uncategorized

कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025: पीएम मोदी ने की रक्षा तैयारियों की समीक्षा, आत्मनिर्भरता पर जोर

PM attends the Combined Commanders’ Conference (CCC) 2025 at Kolkata, in West Bengal on September 15, 2025.

Prime Minister inaugurated the 16th Combined Commanders’ Conference in Kolkata today. Held once in two years, this conference is the apex-level brainstorming forum of the Armed Forces, that brings together the nation’s top civilian and military leadership to exchange views and lay the groundwork for the future development of India’s military preparedness. The theme of the Conference is ‘Year of Reforms – Transformation for the Future’, in line with the ongoing modernisation and transformation of the Armed Forces.

 

PM attends the Combined Commanders’ Conference (CCC) 2025 at Kolkata, in West Bengal on September 15, 2025.

कोलकाता, 15 सितंबर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर, 2025 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) 2025 के दौरान देश की सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की रक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उभरती प्रौद्योगिकी-रणनीति के आधार पर भविष्य के युद्ध के परिदृश्यों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, पिछले दो वर्षों के सुधारों और अगले दो साल की कार्य योजना पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की ऑपरेशन सिंदूर, समुद्री डकैती रोधी अभियान, भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी और मित्र देशों को मानवीय सहायता में भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित करते हुए रक्षा मंत्रालय को संयुक्तता, आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि भविष्य की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

इस बैठक में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री 16 सितंबर और चीफ ऑफ डिफेंस 17 सितंबर को कमांडरों को संबोधित करेंगे।

सीसीसी, जो दो वर्षों में एक बार आयोजित होता है, सशस्त्र बलों का शीर्ष विचार-मंथन मंच है। इस वर्ष का विषय ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’ है, जो बलों के आधुनिकीकरण और एकीकरण पर केंद्रित है। अगले दो दिन फीडबैक के आधार पर संरचनात्मक, प्रशासनिक और परिचालन मुद्दों की समीक्षा होगी। साथ ही, वैश्विक अनिश्चितताओं के मद्देनजर सैन्य तत्परता और प्रधानमंत्री के विजन के कार्यान्वयन के लिए रोडमैप पर चर्चा होगी।

सम्मेलन में सुधार, परिवर्तन और परिचालन तैयारियों पर जोर रहेगा, जो सशस्त्र बलों की तकनीकी आधुनिकीकरण और बहु-क्षेत्रीय तत्परता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभिन्न रैंकों के अधिकारियों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित कर क्षेत्रीय दृष्टिकोण को शामिल किया जाएगा, ताकि भू-रणनीतिक चुनौतियों से निपटने में बलों की क्षमता बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!