शिक्षा/साहित्य

प्रो. द्विवेदी बोले, हमेशा बनी रहनी चाहिए लर्निंग की भू

टीएमयू के सीसीएसआईटी और सिस्को की ओर से छह सप्ताह की फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम-एफडीपी का समापन

मुरादाबाद, 22    जनवरी ( भाटिया). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के काॅलेज आॅफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी-सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी बोले, लर्निंग की भूख हमेशा बनी रहनी चाहिए, क्योंकि यह एक सतत प्रकिया है। लर्निंग की भूख एक बच्चे की मानिंद होनी चाहिए। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, इसीलिए हमें भी अपने आप को अपडेट करते रहने की दरकार है। यह एफडीपी साइबर सिक्योरिटी, एडवांस नेटवर्किंग और इन्फार्मेशन सिक्योरिटी के बारे में फैकल्टी को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रो. द्विवेदी टीएमयू के सीसीएसआईटी और सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी- सिस्को की ओर से छह सप्ताह की फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम-एफडीपी के समापन मौके पर बोल रहे थे। उल्लेखनीय है, टीएमयू में सिस्को 2009 से स्थापित है। अब तक 450 से अधिक फैकल्टी और स्टुडेंट्स को प्रशिक्षित कर चुके हैं। सीसीएसआईटी के डाॅ. प्रियांक सिंघल वर्तमान में सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी के हेड हैं। एफडीपी के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

सिस्को एकेडमी के इंस्ट्रक्टर डाॅ. सिंघल ने बताया, नेटवर्किंग के क्षेत्र में सिस्को दुनिया की नम्बर एक कम्पनी है। इस एफडीपी में कुल छह मोड्यूल्स 17 चैप्टर में विभाजित हैं। हर एक मोड्यूल का मूल्यांकन परीक्षा के जरिए होता है। अंत में सिस्को के सर्टिफिकेशन के लिए एक परीक्षा भी आयोजित हुई, जिसमें सफल हुए पंजीकृत शिक्षकों को सर्टिफिकेट दिए गए। ये पंजीकृत शिक्षक न केवल आॅनलाइन पढ़े, बल्कि इन्होंने थ्योरी के संग-संग प्रैक्टिकल भी किए। एफडीपी में श्री आदित्य जैन, श्रीमती अनु शर्मा, श्री आलोक सिंह सेंगर, डाॅ. सौरभ पाठक, श्रीमती मरियम ताहिरा, श्रीमती हुमेरा अकील, मिस अमिता शर्मा, श्री पुलकित सक्सेना, श्री विनीत सक्सेना आदि पंजीकृत रहे हैं। एफडीपी समापन के मौके पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह में एचओडी प्रो. आशेन्द्र कुमार सक्सेना, प्राॅक्टर डाॅ. शंभु भारद्वाज आदि की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। संचालन स्टुडेंट्स अंशिका बहुखंडी और चारु पारीक ने किया।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!