पोखरी में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित
पोखरी, 21 अगस्त ( राणा) । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पोखरी में गुरुवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के सौजन्य से “सुगम से दुर्गम तक उच्च शिक्षा” के लिए एक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रकाश जोशी और लोक प्रशासन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. ऋतबरा नैनवाल ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर, और सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसरों से अवगत कराना था, ताकि वे इन कोर्सेज में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। इस दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सुगम से दुर्गम क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा को पहुँचाने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पोखरी की प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी रावत, डॉ. विकास जोशी (सहायक प्रोफेसर, इतिहास विभाग, यू.ओ.यू.), डॉ. ऋतबरा नैनवाल (सहायक प्रोफेसर, लोक प्रशासन विभाग, यू.ओ.यू.), रेखा पटवाल राणा, गंभीर सिंह असवाल, अनुराधा राणा, प्राची राणा, पूनम नेगी, सविता राज, निशा, इंदु आर्य, विशेश्वरी सजवाण, पुष्पा नेगी सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
