Front Page

राजकीय महाविद्यालय नागनाथ- पोखरी में एड्स एवं प्रदूषण नियंत्रण विषय पर व्याख्यान

पोखरी । राजेश्वरी राणा । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में   विज्ञान परिषद के अन्तर्गत जंतु विज्ञान विभाग द्वारा विश्व  में बढ़ते एड्स एवं  प्रदूषण नियंत्रण  को लेकर   जनजागरुकता  कार्यक्रम एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ० एस० के० शर्मा के अध्यक्षीय उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० कंचन सहगल,  अध्यक्षा, जंतु विज्ञान विभाग ने कार्यक्रम की विषय- वस्तु,  वर्तमान प्रासंगिकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में  बढ़ते  एड्स  मामलों एवं प्रदूषण एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा है तथा इसके नियन्त्रण के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा तथा समाज के समस्त वर्गों को साथ मिलकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ० ए० के० श्रीवास्तव ने एड्स के सक्रमण तथा रोकथाम के विषय में बताते हुए कहा कि एच० आई० वी० एक ऐसा विषाणु है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को समाप्त कर देता है। प्रदूषण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमें जल,  वायु, मिट्टी की प्राकृतिक संघटन के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के छात्राओं कुमारी गुंजन जोशी, अंजलि , प्रीति एवं साथियों द्वारा  नुकड़ नाटक, समूह गीत, कविताओं व भाषण द्वारा जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
   कार्यक्रम में डा० हरिओम,  डा० जय सिंह, डॉ० रेनू सनवाल,  डॉ० आरती रावत, डॉ० सुनीता,  डॉ० वर्षा,  डॉ० सुमन लता,  डॉ० अंजना, डॉ० कीर्ति,  डॉ० शशि चौहान, डॉ० प्रियंका, डॉ० सोहनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!