औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्की प्रतियोगिताएं स्थगित
– प्रकाश कपरुवाण –
औली/ज्योतिर्मठ, 16 मार्च। हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में प्रस्तावित नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता पर्याप्त बर्फ न होने के कारण स्थगित कर दी गई है। यहाँ रविवार 16 मार्च से 19 मार्च तक प्रतियोगिताएं आयोजित होनी थी लेकिन बर्फ ही औली के साथ खेला कर गई।
दरसअल विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड 28फरवरी से 4मार्च तक औली मे नेशनल गेम्स कराना चाहते थे लेकिन उत्तराखंड पर्यटन महकमे ने यह कहते हुए सहमति नहीं दी कि खेलो इंडिया के बाद ही नेशनल गेम्स आयोजित होंगें और प्रस्तावित तिथियां भी घोषित कर दी।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में नेशनल प्रतियोगिता को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से भी कार्यवाही शुरू कर गई थी, जिलाधिकारी चमोली द्वारा गत 05मार्च को नेशनल गेम्स की तकनीकी कमेटी का भी गठन कर लिया गया था।
लेकिन 15 मार्च को औली में हुई हल्की बर्फबारी व वारिश ने स्की स्लोप पर जमीं बर्फ को ही खराब कर दिया, स्की स्लोप पर बर्फ के साथ कीचड़ भी स्पष्ट देखा जा सकता है।
प्रस्तावित तिथियों से ठीक पहले औली में बर्फ की स्थिति को देखते हुए विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इंडियन ऑलॉम्पिक एसोसिएशन की स्की स्नो बोर्ड एडहाक कमेटी को पत्र भेजकर नेशनल गेम्स स्थगित करने का सुझाव दिया।
विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार उन्होंने पूर्व मे ही पर्यटन विभाग को पत्र भेजकर 28 फरवरी से 04 मार्च तक औली मे नेशनल गेम्स आयोजित करने का आग्रह किया था लेकिन विभाग द्वारा इन तिथियों पर रूचि नहीं दिखाई गई।
अब औली में बर्फ ने ही खेला कर दिया तो नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने को आतुर स्कीयर्स भी खासे निराश हो गए हैं।