स्वास्थ्य सचिव से की गौचर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग
गौचर, 8 अप्रैल ( गुसाईं) । क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की है।
पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल आदि ने क्षेत्र भ्रमण पर आए उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव डा आर राजेश कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में गौचर पालिका की आबादी लगभग 50 हजार के आसपास पहुंच चुकी है।
यही नहीं आसपास के गांवों की जनता भी इलाज कराने के लिए गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही आती है लेकिन सुविधाओं व चिकित्सकों के अभाव में उन्हें अन्यत्र भेज दिया जाता है।
इन लोगों का कहना था कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य के उच्चीकरण की मांग करती आ रही है लेकिन आज तक कोई सुनवाई न होने की वजह से क्षेत्र की जनता अपने को उपेक्षित महसूस कर रही है।
कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 नवंबर 2023 गौचर मेले के उद्घाटन अवसर पर गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की उच्चीकरण की घोषणा की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र की जनता अपने को ठगा सा महसूस भी कर रही है।
इन लोगों का कहना था कि गौचर क्षेत्र में हवाई पट्टी बन जाने व निकट भविष्य में रेल लाइन का प्रमुख केंद्र भी बनने जा रहा है। बद्रीनाथ यात्रा का यह स्थान प्रमुख पढ़ाव भी है ऐसी स्थिति में गौचर में उच्च स्वास्थ्य सुविधा का होना भी आवश्यक है।