क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में लगा डीएम दरबार : छाये रहे सड़क, स्वास्थ, बिजली, पानी, शिक्षा के मुद्दे 

 

-राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट –

पोखरी, 5 अक्टूबर। ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक एवं जन सुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादियों ने पहुंच कर अपने अपने क्षेत्र की सड़क, बिजली,  पानी,  स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि  खाद्यान्न से सम्बंधि समस्याओं को रखा तथा उनके शीग्र निस्तारण की मांग की ।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित गति से निस्तारण करें इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ‌लापरवाही बरतने  वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

ताली कन्सारी के प्रधान रवेन्द्र नेगी, बंगथल के प्रधान ललित मिश्रा ,मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने शिकायत की कि उनकी ग्राम सभाओं में लोगो के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं ।साथ ही नयी बहुओ और बच्चों के नाम राशन कार्डो में नहीं चढ़ने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, एडवोकेट श्रवन सती सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर आरजेबी कम्पनी के द्बारा विगत दो वर्षो से सुधारीकरण चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन कम्पनी की लापरवाही और घटिया कार्यप्रणाली के कारण पूरा सड़क मार्ग जानलेवा बना हुआ है । कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय । प्रधान संगठन के अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ,और बगथल के प्रधान ललित मिश्रा ने पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग नारी गदेरे, बंगथल और सलना में जानलेवा बना हुआ है, जिसको तत्काल सुधारा जाय ।

रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा ने समस्या रखी कि विभाग द्बारा हाईस्कूल रौता से एक 5 अध्यापकों का स्थानांतरण कर दिया गया है । जिस कारण यहां अध्ययनरत 40 छात्र छात्राओं का भविष्य चोपट हो रहा है ।साथ ही जल निगम द्बारा उनकी ग्राम सभा रौता में जल निगम द्बारा जल जीवन मिशन के तहत द्बितीय फेज का कार्य करवाया जा रहा है । लेकिन ठेकेदार द्बारा आधा अधूरा कार्य करने से उनकी ग्राम सभा के ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

ऐरास के प्रधान दर्शन नेगी ने समस्या रखी कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण जिलासू शरणा मोटर मार्ग आधा अधूरा पड़ा हुआ है । जिससे शीघ्र पूरा करवाया जाय ।शुक्रू लाल लोहिया ने शिकायत की कि श्रम एवं प्रलर्तन विभाग द्बारा मजदूरों का पैसा नहीं दिया जा रहा है ।

निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, एडवोकेट श्रवन सती,  मंदोदरी पंत सहित तमाम लोगों ने शिकायत की कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पोखरी नखोलियाना मोटर मार्ग अधूरा होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाय । इन्द्र प्रकाश रडवाल ने शिकायत की कि टेंडर लगने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्बारा चांदनी खाल, रडूवा, काणड ई रैसू मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा जिससे शीग्र शुरू करवाया जाय ‌ ।

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ने गंजेड़ गांव को जल जीवन मिशन से जोड़ने की मांग की । ब्राहमण थाला  के प्रधान दीपक थपलियाल ने समस्या रखी कि जल जीवन मिशन के तहत उनकी ग्राम पंचायत पेयजल आपूर्ति कम होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । विकेन्द्र नेगी ने सौडामगरा ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या रखी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र सघ के पदाधिकारियों, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि अंकित चौधरी, आकाश चमोला ने महाविद्यालय में प्राध्यापकों की नियुक्ति, सहित चार सूत्रीय मांगों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत ने कहा कि पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर आरजेबी कम्पनी के सुधारीकरण के कार्य से सिनाऊ पेयजल लाईन क्षतिग्र्रस्त होने से ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है । पेयजल लाईन को ठीक करवाया जाय । गुणम के प्रधान सज्जन नेगी ने प्राथमिक विद्यालय गुणम के अध्यापकों की तैनाती नहीं होने का मामला उठाया ।

बैठक में मौजूद बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने जनहित से जुड़ी नौली-धोतीधार सड़क  निर्माण के लिए  सप्ताह में जियोलॉजिकल सर्वे शुरू करवाने सहित आली-जिलासू मोटर मार्ग पर भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट न होने से क्षेत्र की जनता को आवागमन में हो रही परेशानी पर एसडीएम और अधिशासी अभियंता को संयुक्त निरीक्षण करने को कहा तथा अन्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए ।

बैठक में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, पी डी आनन्द सिंह, डी डी ओ सुशील डोबाल,  प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी धर्म सिह भण्डारी,  तहसीलदार शुधा डोभाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार, सहायक अभियंता के के सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटोरा, नायव तहसीलदार अनुराग शर्मा ,जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार, अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कण्डारी , खाद्यान्न निरीक्षक जयकृत विष्ट, चिकित्साधिकारी डा0 गरिमा सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा0 अमित पाल पंवार, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, सहित तमाम जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!