क्षेत्रीय समाचार

देवाल में राजजात राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलो की खबर लेने पहुंचे PWD इंजीनियर

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल, 29 मई। थराली-देवाल-मंदोली-वांण नंदा देवी राजजात राजमार्ग पर देवाल ब्लाक मुख्यालय से आगे हरीपुर गद्देरे में बने लोह सेतु के डेक (फर्श) पर खड्डे पड़ने की सूचना पर निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने विभागीय अधिनस्थ इंजीनियरों के साथ हरीपुर पुल के साथ ही बगड़ीगाड़ लोह सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हरीपुर गद्देरे में बने लोह सेतु के फर्श के टूटने एवं खड्डे बनने की जानकारी के बाद बुधवार को लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने पुल का निरीक्षण किया इसके साथ ही इसी मार्ग पर बगड़ीगाड़ गद्देरे में बने लोह सेतु का भी निरीक्षण कर अपने अधिनस्थों को पुलों के दोनों ओर नालियों को ठीक करने सहित डीविजन के सभी पुलों की स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए।

इस दौरान ईई के निर्देश पर दोनों पुलों के फर्शों में बंद पड़े पाइपों को खोलने के साथ ही फर्शों पर पड़े मलवे की सफाई भी की गई सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा ने बताया कि ईई ने हरीपुर पुल के क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं जिस पर ठेकेदार को जारी निर्देश दिए गए हैं दो-तीन दिन में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता प्रशांत चंदोला को भी पुलों को लेकर ईई ने आवश्यक निर्देश दिए।

इधर देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने हरीपुर सहित नंदा देवी राजजात राजमार्ग के सभी पुलों को दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा कि यह मार्ग पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है इसी रूट पर रूपकुंड,भैकलताल, ब्रहमताल जैसे पर्यटक स्थलों तक पहुंचा जा सकता हैं।

उन्होंने सरकार से इस राजमार्ग को डेढ़ लाइन करने के साथ ही इस मार्ग के सभी पुलों को ए ग्रेड एवं डेढ़ लाइन पुल बनाने की मांग करते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!