रेडियोग्राफी डे पर स्टुडेंट्स की परखी तर्कशक्ति
ख़ास बातें
- क्विज प्रतियोगिता में मयंक, अलवीरा और अंशवी वर्मा प्रथम
- पलक, शगुन, सलोनी और लुबना ओरल प्रजेंटेशन में अव्वल
- पोस्टर प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स- मिरूका और शुभम रहे प्रथम
- रंगोली कम्पटीशन में काजल, जैनब और फिजा ने सबको पछाड़ा
- कार्यक्रम के अंत में किए गए सभी को सर्टिफिकेट वितरित
—प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर आयोजित सेमिनार- रिसेंट ट्रेंड एंड इंनोवेशन इन रेडियोलॉजी के संग-संग ओरल प्रजेंटेशन, क्विज, रंगोली, पोस्टर, केक मेकिंग प्रतियोगिताएं भी हुईं। चार अलग-अलग विषयों पर हुए ओरल प्रजेंटेशन में पलक गौर, शगुन, सलोनी और लुबना सुल्तान ने बाजी मारी। इससे पूर्व सेमिनार का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोलॉजी-डॉ. सतीश पाठक, बतौर मुख्य वक्ता डॉ. राजुल रस्तौगी, डॉ. विजय प्रताप और उप प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संचालन श्री दीपक नेगी ने किया।
रेडियोलॉजी दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में मयंक, अलवीरा और अंशवी वर्मा प्रथम रहे। पोस्टर कम्पटीशन में मिरूका और शुभम ने प्रथम, रितेश, मधु और सौरभ ने द्वितीय जबकि शबनूर, मानवी और अर्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली कम्पटीशन में काजल, जैनब और फिजा पहले, आंचल, ईकरा और उज्मा दूसरे जबकि शगुन, कल्याणी और सत्यम तीसरे स्थान पर रहे। केक मेकिंग प्रतियोगिता में बीआरआईटी फर्स्ट विजेता रहा। छात्रों को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ताओं ने डिजिटल रेडियोग्राफी, डिजिटल मेमोग्राफी, डार्क फाइल्ड रेडियोग्राफी आदि पर विस्तार से चर्चा की। इनके अलावा 3डी कलर डॉपलर, 5डी यूएसएएफसी के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर फैकल्टी श्री चंदन प्रसाद राजभर, मिस प्राची सिंह, श्री राकेश यादव, श्री बैजनाथ दास, श्री अरविंद गंगवार, श्री आकाश चौहान आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।