आपदा/दुर्घटना

लगातार बारिश से पिंडर घाटी में तबाही, कई सड़कें बंद

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली। पिंडर घाटी में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। थराली में पिंडर नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल और बेतालेश्वर मंदिर सहित कई स्थानों में पानी घुस गया है।

मौसम के लगातार बिगड़ते मिजाज को देखते हुए थराली थाना प्रभारी पंकज कुमार नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील लगातार एलान के माध्यम से कर रहे हैं।

पिंडर नदी के साथ कैल नदी, प्राणमती गदेरे और अन्य नालों में भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। भारी बारिश के चलते सिमली–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, देवाल–वाण, ग्वालदम–नंदकेशरी, देवाल–सुयालकोट–खेता मोटर मार्ग समेत दर्जनों सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गई हैं।

बीआरओ की टीमें सिमली–ग्वालदम मार्ग को खोलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन पहाड़ियों से गिरते पत्थरों के कारण कार्य में बार-बार बाधा आ रही है। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जे.के. टम्टा के अनुसार ग्वालदम–नंदकेशरी मार्ग को किमी 15 पर साफ कर यातायात चालू कर दिया गया है। वहीं थराली–देवाल–वाण मार्ग किमी 0 से 6 तक कई स्थानों पर बंद है, जिसे खोलने का काम जारी है। अन्य बंद सड़कों पर भी मशीनें लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!