राजनीति

माकपा के राजेंद्र सिंह नेगी फिर बने राज्य सचिव

देहरादून 26  दिसंबर (उहि) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का सातवां राज्य सम्मेलन पार्टी की मजबूती और जन आंदोलनों के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान राज्य में साम्प्रदायिकता के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया।

सम्मेलन में 25 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया। राजेंद्र सिंह नेगी फिर से राज्य सचिव चुने गए। जैन धर्मशाला में रविवार को राज्य सम्मेलन के आखिरी दिन वामपंथी एकता को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। पोलिट ब्यूरो सदस्य तपन सेन और केंद्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णणन ने राज्यभर के पार्टी प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे सम्मेलन में लिए गए फैसलों को एकजुटता के साथ लागू करेंगे। राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पार्टी में उम्रदराज कार्यकर्ताओं और नेताओं की लंबी लिस्ट है। अब पार्टी युवाओं को जोड़ने पर जोर दे रही है। राज्य कमेटी सचिव मंडल में सुरेन्द्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौटियाल, इन्दु नौडियाल, महेन्द्र जखमोला, राजेन्द्र पुरोहित, भूपाल सिंह रावत को चुना गया। विजय रावत, भगवान सिंह राणा, शिवप्रसाद देवली, राजाराम सेमवाल, आरसी धीमान, कमरूद्दीन, अनंत आकाश, मदन मिश्रा, लेखराज, वीरेंद्र गोस्वामी, दिनेश पांडेय, नितिन मलेठा, युसूफ तिवारी, विजय भट्ट, माला गुरुंग, मोहन सिंह रावत, सत सिंह राज्य कमेटी के लिए सदस्य चुने गए। राज्य कमेटी में आमंत्रित सदस्यों में उमा नौटियाल, सुरेंद्र रावत, हिमांशु चौहान, कमलेश गौड़ चुने गए। पार्टी के सीनियर नेता विजय रावत सचिव मंडल में भी विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!