पंडित भैरवदत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार राजीव लोचन साह को
देहरादून, 3 मई। पंडित भैरवदत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार चयन समिति ने आज 03 मई को सर्वसम्मति से उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और ‘नैनीताल समाचार के संपादक श्री राजीव लोचन साह को पुरस्कार हेतु नामित किया है। फाउंडेशन का पहला पुरस्कार गत वर्ष जयसिंह रावत को मिला था।
श्री राजीव लोचन साह पिछले 47 वर्षों से अपने समाचार पत्र द्वारा उत्तराखंड समाज की सेवा करते आ रहें हैं । नैनीताल समाचार ने 1977 से लगातार हर सामाजिक आंदोलन और संघर्ष मे अग्रिम भूमिका निभाई चिपको ( 1877-82), नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन (1984-85), उत्तराखंड राज्य स्थापना आंदोलन (1994-95) और राज्य स्थापित होने पर सभी सामाजिक विषयों पर पत्र आगे रहा । आपने कई नौजवानों को पत्रकारिता की प्रारम्भिक शिक्षा अपने समाचार पत्र द्वारा प्रदान की ।
पुरस्कार समारोह 19 मई 2024 को लैन्सडाउन उत्तराखंड में आयोजित होगा। प्रोफेसर शेखर पाठक पुरस्कार प्रदान करेंगे ।