सीएचसी पोखरी में रामकृष्ण मिशन नेत्र चिकित्सालय ने निशुल्क नेत्र शिविर लगाया
पोखरी, 12 जून (राणा)। सीएचसी पोखरी में विवेकानंद रामकृष्ण मिशन नेत्र चिकित्सालय देहरादून द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें 35 नेत्र रोगियों के आंखों की निशुल्क जांच की गई।
शिविर मे विशेष नेत्र चिकित्सकों द्बारा नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई । शिविर में कुल 35 नेत्र रोगियों के आंखों की निशुल्क जांच की गयी तथा उन्हें निशुल्क दवाईयां और चश्मे दिये गये वहीं 8 गम्भीर नेत्र रोगियों को आंखों के आपरेशन के लिए देहरादून ले जाया गया ।नेत्र चिकित्सक डा हनुमंत सिंह ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों के आंखों की निशुल्क जांच की गयी तथा 8 गम्भीर नेत्र रोगियों के आंखों का देहरादून में निशुल्क आपरेशन किया जायेगा ।इस अवसर पर शौरभ सिंह, अनिल कुमार सहित तमाम विवेकानंद रामकृष्ण मिशन नेत्र चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद थे । फोटो सलंग्न