गौचर में रामलीला शुरू : महिला कलाकार ही निभाएंगी महिला चरित्रों की भूमिका

गौचर, 23 सितम्बर। जन कल्याण लोक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कामधेनु रामलीला का रामजन्म के साथ शुभारंभ हो गया है। रामलीला का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जन कल्याण लोक सेवा समिति के तत्वावधान में पहली बार मेला मंच में आयोजित हो रही रामलीला के आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि इससे पूर्व गौचर में पनाई गांव के अलावा रावलनगर में रामलीला आयोजित होती रही है लेकिन जन कल्याण लोक सेवा समिति के सानिध्य में पहली बार आयोजित हो रही इस रामलीला में पुरुषों का किरदार पुरुष तथा महिला का किरदार महिला अदा कर रही हैं।
रामलीला का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने रामलीला आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रामलीला के आयोजन से जहां लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन गाथा से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है वहीं भक्ति भी जागृत होती है।
उन्होंने आयोजकों को हर संभव सहायता देने का आस्वासन देते हुए कहा कि हमारे जनपद में कई लोग आपदा की मार झेल रहे हैं हम सबको उनकी सहायता करनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
देर रात तक आयोजित इस कार्यक्रम में रानी गढ़ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी, सभासद विनोद कनवासी, ममता आर्य,ममता रावत,चैतन्य बिष्ट, विनीत रावत, महादेव बहुगुणा,विपुल रावत, मदन मैखुरी,भगवती प्रसाद खंडूड़ी,शतीस शैली,पुष्कर सिंह सगोई,समिति के सचिव कुशाल सिंह नेगी,शिवचरण सिंह, भरत सिंह, राजेंद्रसिंह नेगी मीडिया प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद थे। संचालन अर्जुन नेगी व सुरेंद्र सिंह राणा ने किया।
