भारी बारिस से राजजात मार्ग पर थराली और देवाल के बीच मलबा आने से 9 घंटे बंद रहा यातायात
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 1 जुलाई । रविवार की देर रात हुई भारी बारिश के कारण नंदा देवी राजजात मार्ग पर थराली -देवाल-वांण में थराली से देवाल के बीच आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण मार्ग करीब 9 घंटों तक अवरूद्ध रहा निर्माण खंड लोनिवि थराली ने मशीनों की मदद से सोमवार की करीब 8 बजे मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है।
रविवार को देर रात 8 बजे से 12 बजे के बीच थराली से देवाल के माध्यम हुई मूसलाधार बारिश के कारण थराली के राड़ीबगड, चेपड़ो, के दो नालों, नंदकेसरी, पूर्णा, देवाल के नालों में भारी मात्रा में मलुवा आने के कारण रात को ही मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया।
राजमार्ग के बंद होने की सूचना पर लोनिवि थराली ने सोमवार तड़के 6 बजे जेसीबी मशीनों को भेज कर मार्ग को यातायात के लिए खोलना शुरू कर दिया। और प्रातः 8 बजें तक मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया हैं।
हालांकि अभी भी इन स्थानों पर भारी मात्रा में मलुवा पड़ा होने के कारण सामान्य यातायात पर प्रभाव पड़ रहा हैं ।इधर सूयूनगाड़ गदेरे के उफान पर आने के कारण तहसील कार्यालय, लोनिवि, सिंचाई,राड़ीबगड बाजार को आने वाली पानी के लाइनों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण राड़ीबगड़ में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे नागरिकों को काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।